Youth Duties and Rights Draft

GenNation Building:


Youth Duties and Rights Draft Declaration Version 2

2376

Sign ups so far!

The bulging youth demographic is expected to play a significant role in articulating and building the nation. But this duty can only be accomplished if we co-create the right space and context and narrative in which the young can have agency, take important decisions and reach their own potential even as they make change in the world. Towards this end, a draft declaration of youth duties and rights has been ‘crowd created’. This process continues to follow the open architecture model and we are looking for your contributions as young people, adults, institutions and communities to the foundational architecture of youth rights and duties because it is in this intergenerational dialogue lie the seeds of a real and sustainable future for this planet.

(READ COMPLETE PREAMBLE HERE)

Duty

Right

Duty to take leadership in processes in every space/ sphere
Right to decision making and representation in every space/ sphere

Click here for Indicative Practices

Duty

Right

Duty to promote fraternity and social harmony by proactively establishing diverse relationships (across identities, abilities, ideology and perspectives) and to promote harmony and inspire fraternity while recognising intersectionalities of identities and addressing divisions and discrimination through everyday actions
Right to enabling trusting and inclusive spaces for self-discovery and self-realisation through social action

Click here for Indicative Practices

Duty

Right

Duty to proactively engage in social change by volunteering for community service or direct community actions
Right to sustainable livelihoods and entrepreneurial opportunities of one’s choice, transcending barriers of identities

Click here for Indicative Practices

Engagement Form

Files must be less than 2 MB.
Allowed file types: gif jpg jpeg png.

A. Committed action : I/We commit to atleast one or more of the following action(s) towards fulfilling my/our endorsement in spaces (family, friends, organization, community, school, college etc) that I/we are a part of:
Here are a few examples as a reference of what some of the VartaLeap members are considering as possible immediate actions : 1) Increase the number of young people under the age of 35 in decision making positions and strategic leadership and decision making committees within my organization : 2) Co-create an inclusive space for young people’s participation in decision making through defined structures and processes in my family/organization and other space/(s) : 3) Guided by the Declaration, acknowledge and act upon youth issues in thematic areas (for eg: livelihoods, education, disability, health, labour rights, domestic violence, etc.) of my my work/ space/(s)
B. Co –create and input to the Declaration : I/We suggest the following changes/additions/comments to the Draft Declaration on Youth Rights and Duties. ( Please indicate specific sections/ words/ additions you would like change or make

C. Story Telling and Spreading the word

I/we will support the Declaration through volunteering my/our time and expertise to translate the YRD declaration in another language /document the stories of change towards creation of a repository of visual lived experiences of lived experiences of youth rights and duties. Kindly indicate your ideas to spread the word and we will follow up with you within a week. You may also indicate if you need any assistance to do any of these actions.

देश की बढ़ती युवा आबादी से राष्‍ट्र निर्माण और इसका स्‍वरूप तय करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने की अपेक्षा है। अपने आसपास नज़र डालिए, आपको महसूस होगा कि पूरी दुनिया में और भारत में हो रहे हर सकारात्‍मक बदलाव के पीछे युवा नेतृत्‍व की भूमिका रही है। कोविड-19 संकट में युवा नेताओं की भूमिका से तो किसी को इंकार नहीं होगा। इसी तरह, पिछले कुछ वर्षों में विश्‍वविद्यालों के परिसरों में परिवर्तन लाने की मुहिम न सिर्फ जीवंत बनी हुई है बल्कि वह बेहद प्रभावशाली भी साबित हुई है, और इसी तरह अनेक सामुदायिक सामाजिक संगठनों तथा सरकार द्वारा शुरू किए गए युवा नागरिकता आंदोलनों में भी युवाओं की सक्रिय भूमिका रही है। कई मायनों, युवा इसे ही जागरूक होने के अवसर के तौर पर गिनाते हैं, और इस तरह हर दिन नए जागरिक (जागरूक + नागरिक) पैदा होते हैं। यहां तक कि पूरी दुनिया में हम देखते हैं कि धरती ग्रह की रक्षा की लड़ाई भी वे बच्‍चे लड़ रहे हैं जो अभी स्‍कूलों में हैं, हांगकांग में चीनी दबदबे के खिलाफ मुंह खोलने से लेकर नस्‍लीय समानता के हक में चल रहे आंदोलन ब्‍लैक लाइव्‍स मैटर के नेतृत्‍व की कमान भी युवा वर्ग के हाथों में है। इसी तरह, दुनियाभर में राष्‍ट्राध्‍यक्षों की उम्र भी दिन-प्रतिदिन घट रही है और युवा नेता ही राष्‍ट्रों के नायक बनकर उभर रहे हैं।

(सम्पूर्ण प्रस्तावना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्तव्य

अधिकार

प्रत्येक प्रक्रिया और स्थान में प्रतिनिधित्व करने का कर्तव्य
निर्णय लेने और सभी जगहों में प्रतिनिधित्व का का अधिकार

युवाओं के कर्तव्य अधिकार और

कर्तव्य

अधिकार

विभिन्न प्रकार के संबंधों (सभी प्रकार की पहचान, क्षमता, विचारधार और नजरिए) के माध्यम से सामाजिक सौहार्द और भाईचारा कायम करने का प्रयार और बिना किसी भेदभाव के कसी भी पहचान के लोगों के बीच अपनी गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच सौहार्द कायम करने का कर्तव्य
सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से स्वयं की खोज और भारोसा कायम करने का अधिकार

युवाओं के कर्तव्य अधिकार और

कर्तव्य

अधिकार

सामाजिक कार्यों व गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने का कर्तव्य
सतत जीवन और बिना किसी भेदभाव के अपनी पसंद के व्यवसायिक अवसर का अधिकार

युवाओं के कर्तव्य अधिकार और

Engagement Form

Files must be less than 2 MB.
Allowed file types: gif jpg jpeg png.

मै/हम निम्‍न कार्य (र्यों) के लिए योगदान करने करने की वचनबद्धता व्‍यक्‍त करता (ती)/करते हूं/हैं:
कृपया निम्‍न में कम से कम किसी एक कार्य के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करें। यह कुछ भी हो सकता है और आपके संदर्भ तथा आपके संगठन के संदर्भ में जो उचित हो आप उसे चुन सकते हैं। नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनसे यह स्‍पष्‍ट होगा कि वार्तालीप के कुछ सदस्‍य किन संभावित कार्यों पर विचार कर रहे हैं:
1) अपने संगठन में, निर्णय लेने वाले पदों पर, 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की संख्‍या में बढ़ोतरी करना 2) घोषणा-पत्र से निर्देशित होकर, हमारे/मेरे संगठन/मेरे कार्य – आजीविका, शिक्षा, विकलांगता, स्‍वास्‍थ्‍य, श्रम अधिकारों, घरेलू हिंसा, आदि में युवाओं से जुड़े मसलों को स्‍वीकार कर आवश्‍यकतानुसार कार्रवाई करना 3) मेरे/हमारे संगठन में परिभाषित संरचनाओं और प्रक्रियाओं के जरिए सर्वसमाहित करने वाले तथा जागरिक स्‍पेस का सह-सृजन करना 4) घोषणा-पत्र का अनेक भाषाओं में अनुवाद कर इस विषय में जागरूकता बढ़ाना 5) प्रतिबद्ध कार्यों को पूरा करने के लिए सदस्‍यों की मदद के उद्देश्‍य से विकेंद्रिकृत विचार-विमर्श/एंगेजमेंट आयोजनों का सह-सृजन करना 6) अन्‍य लोगों को संचार एवं अन्‍य रणनीतियों के माध्‍यम से, जैसे कि स्‍थानीय तौर पर सामुदायिक रेडियो, प्रादेशिक मीडिया, कला एवं फिल्‍मों आदि के जरिए जोड़ना

मै/हम युवा अधिकारों एवं कर्तव्‍यों पर प्रारूप घोषणा-पत्र में निम्‍न परिवर्तन/परिवर्धन/टिप्‍पणियों के बारे में सुझाव देते है
(कृपया प्रारूप घोषणा-पत्र के उन खंडों का स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख करें जिनमें इन परिवर्तनों/सुझावों को शामिल किया जाना है)
  • Assamesse - অসমীয়া: Read the pdf version here
    Credits: Krishnali Hazarika and team Farm2Food Foundation
     
  • Bengali - বাংলা: Read the pdf version here
    Credits: Niloy Bhowal and team Prantakatha
     
  • English: Read the pdf version here
     
  • Hindi - हिंदी: Read the pdf version here
    Credits: Universal Lingua
     
  • Marathi - मराठी: Read the pdf version here
    Credits: Shantanu Gadade, Asana Shah and team Blue Ribbon Movement
     
  • Oriya - ଓଡ଼ିଆ: Read the pdf version here
    Credits: Chandramohan Parida and Team Yuva Vikas
     
  • Punjabi - ਪੰਜਾਬੀ: Read the pdf version here
    Credits: Palakpreet Kaur (Sanjhi Sikhiya) and Team Punjab Youth Leaders Programme
     
  • Santhali - ᱥᱟᱱᱛᱟᱲᱤ: Read the pdf version here
    Credits: Gurucharan Murmu and team People For Change
     
  • Urdu - اردو: Read the pdf version here
    Credits: Hushsham Amir and Rameez Aalam

 

Coming Soon:

  • Gojri
  • Gujarati - ગુજરાતી
  • Kashmiri - कॉशुर
  • Konkani
  • Malayalam - മലയാളം

 

*These are the draft version of YDR Declaration that will be revised as feedback comes in.


Share