जुड़ाव पत्र

Files must be less than 2 MB.
Allowed file types: gif jpg jpeg png.

मै/हम निम्‍न कार्य (र्यों) के लिए योगदान करने करने की वचनबद्धता व्‍यक्‍त करता (ती)/करते हूं/हैं:
कृपया निम्‍न में कम से कम किसी एक कार्य के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करें। यह कुछ भी हो सकता है और आपके संदर्भ तथा आपके संगठन के संदर्भ में जो उचित हो आप उसे चुन सकते हैं। नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनसे यह स्‍पष्‍ट होगा कि वार्तालीप के कुछ सदस्‍य किन संभावित कार्यों पर विचार कर रहे हैं:
1) अपने संगठन में, निर्णय लेने वाले पदों पर, 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की संख्‍या में बढ़ोतरी करना 2) घोषणा-पत्र से निर्देशित होकर, हमारे/मेरे संगठन/मेरे कार्य – आजीविका, शिक्षा, विकलांगता, स्‍वास्‍थ्‍य, श्रम अधिकारों, घरेलू हिंसा, आदि में युवाओं से जुड़े मसलों को स्‍वीकार कर आवश्‍यकतानुसार कार्रवाई करना 3) मेरे/हमारे संगठन में परिभाषित संरचनाओं और प्रक्रियाओं के जरिए सर्वसमाहित करने वाले तथा जागरिक स्‍पेस का सह-सृजन करना 4) घोषणा-पत्र का अनेक भाषाओं में अनुवाद कर इस विषय में जागरूकता बढ़ाना 5) प्रतिबद्ध कार्यों को पूरा करने के लिए सदस्‍यों की मदद के उद्देश्‍य से विकेंद्रिकृत विचार-विमर्श/एंगेजमेंट आयोजनों का सह-सृजन करना 6) अन्‍य लोगों को संचार एवं अन्‍य रणनीतियों के माध्‍यम से, जैसे कि स्‍थानीय तौर पर सामुदायिक रेडियो, प्रादेशिक मीडिया, कला एवं फिल्‍मों आदि के जरिए जोड़ना

मै/हम युवा अधिकारों एवं कर्तव्‍यों पर प्रारूप घोषणा-पत्र में निम्‍न परिवर्तन/परिवर्धन/टिप्‍पणियों के बारे में सुझाव देते है
(कृपया प्रारूप घोषणा-पत्र के उन खंडों का स्‍पष्‍ट रूप से उल्‍लेख करें जिनमें इन परिवर्तनों/सुझावों को शामिल किया जाना है)