Wahid Foundation
About Us:
वाहिद फाउण्डेशन संस्था का स्थापना 2009 में किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन 2012 में हुआ ।इसका कार्य क्षेत्र सुपौल जिला है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओ में संविधान को लेकर जागरिक करना है। जिसमे शिक्षा दलित महादलित अल्पसंख्यक एवं असाक्षर महिलाओ को शिक्षित करना, अन्धविश्वाश मिटाना, स्वास्थ के प्रति जाकरूक करना, बाढ़ आपदा, महिला हिंसा, घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रथा पर काम कर रही है। हमारे संस्था का मुख्य कार्यक्रम महिलाओ वंचित बालिकाओ को कौशल विकाश कार्यक्रम से जोड़ना शामिल है।
Issues:- Poverty alleviation, economic empowerment of marginalized and minority communities, educational mainstreaming, protection of women against domestic violence.