गुलनार पठान है, सर्वोदय महिला जागृति सेवा ट्रस्ट 1995 से रजिस्ट्रेशन कराकर ग्राम्य और शहरी तक वंचित समुदाय की महिलाएं ओर बच्चों संवैधानिक अधिकारों, एज्युकेशन, स्वास्थ्य और अवरनेस पर कार्यरत है। उन्होंने असंगठित मजदूर परिवारों ओर खेत मजदूर महिलाओं के साथ काम करते हुए पांच हजार से भी अधिक महिलाओं का संगठन बनाकर उनकी समस्याओं ओर खास टीबी की बीमारी नाबुद करने के लिए काम किया हैं। उन्हें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स फेडरेशन की ओर से इंदौर मध्य प्रदेश ने मानव गौरव रत्न से सम्मानित किया गया।