Rehana Qureshi
About Rehana Qureshi
में रेहाना कुरैशी गुजरात के अहमदाबाद शहर में पली बढ़ी एक मुस्लिम परिवार की लड़की हूं। अपने खानदान की पहली 12 कक्षा में जाने वाली और फिर काम के लिए लड़ने वाली अभी तक की एक मुस्लिम लड़की। और काम भी ऐसा की किसी को जल्दी समझ में नहीं आता फिर भी यूथ और तरूणों के साथ काम को पसंदीदा और समाज बदलाव में हर संभव कोशिश करते रहने के लिए खुद को तैयार करती रहती हूं। ऊर्जा घर से जुडे़ छह साल में जो यात्रा हुई हैं वो जबरदस्त है। खुद से लेकर राष्ट्र निर्माण तक में खुद की क्या भूमिका है ये जानना जितना रोचक है उतना ही अपने साथ नए चेंज मेकर को जोड़ना भी रोचक पूर्ण है।