Piyush Kumar

मेरा नाम पीयूष कुमार , मेरा जन्म बिहार के बांका जिले में हुआ , और सारी उच्च शिक्षा झारखण्ड के धनबाद से हुआ , वही से शिक्षा के दौरान धनबाद के कई क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ बच्चों से जुड़ कर उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य के विषय बिंदु पर कार्य करना शुरू किया और हमने टीम मीमांसा की शुरूवात की , लगातार 2012 से साथियों के साथ सामाजिक कार्य में लगे रहे इसी क्रम मास्टर इन सोशल वर्क (MSW) किया , 2019 से देवघर जिले महिला एवं बाल विकास के साथ कार्य करना आरम्भ किया और 2021 में किशोरी स्वास्थ पर 2022 तक कार्य देवघर जिले में ही किया , कोविड 19 के दौर के बाद हमलोगों ने अंततः 2022 में मीमांसा फाउंडेशन की शुरुवात की जिसका रजिस्ट्रेशन सेक्शन 8 कम्पनी के रूप में किया , और तब से महिला किशोरी और युवाओ के साथ कार्य करना शुरू किया |