JAGRIK STORY

आदिवासी विकास ट्रस्ट
जोडी के नाम :- जयदीप और कन्हैया
टास्क नंबर :- 4(सामाजिक)
मूलभूत कर्तव्य
जबरदस्त जागृत - सिल्वर टास्क
           मे जयदीप, मुजे ये टास्क ग्रुप में करने को मिला हे, टास्क हे कि स्थानीय और मौसमि सब्जियों की पहचान कीजिये, जो भरपूर पोषक हो और उनमे से कम से कम 2 को अपने स्कूल /घर /समुदाय के बाग में लगाए और उनकी देखभाल कीजिए, स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्थायित्व के संदर्भ में स्थानीय सब्जियों के उत्पादन के लाभ अपने 5 क्लास और जागृत मित्र को बताइए.
            मुजे ये टास्क ग्रुप में करना था, मे और कन्हैया हम दोनों मिल के 2 स्थानीय सब्जियों को पसंद किया 1) बैंगन  2)टमाटर. ये दोनों सब्जियों को हमने योग्य जगह पर रोपण किया और उसकी एक सप्ताह तक खूब देखभाल की उससे पानी डालना, खातर डालना ये सब हमने किया, और अब ये सब्जियां धीरे-धीरे बड़ी हो रही हैं और थोड़े दिनों में सब्जी भी लग ने लगेगी, और ये सब्जियाँ एक दम ताजी होंगी,
सीख मुजे ये टास्क में से सीख मिली कि हमको खाने के लिए सब्जियां खुद भी रोपण करनी चाहिए और उसकी जारवनी करनी चाहिए, ये सब्जियां हमारे स्वास्थ्य के लिये भी अच्छी होती है, ताजी सब्जियां खाने को भी मिलती है और सब्जियां के लिए पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते!!!