FUNDAMENTAL RIGHT

संस्था - समता चेरिटबल ट्रस्ट

 

जागरिक का नाम  - शिधिकी सानियाबानो राजौद्दीन ओर शिधिकी आरज़ू राजौद्दीन

9 th class

अमन हाई स्कूल

 

टास्क का नाम -  FR3CS1  अपने जागरिक मार्गदर्शक की सहायता से , बच्चों की सौदागरी / बाल विवाह के पीड़ितों के साथ काम करने वाले किसी सरकारी संस्थान / एनजीओ के पास जाने की व्यवस्था कीजिए। कम से कम ऐसे ३ पीड़ितों में बदलाव की कहानिया लिखिए और इसे अपने समुदाय / स्कूल में प्रस्तुत कीजिए।

 

अनुभव -  नॉन गोवेर्मेंटल अजेंन्सिस ओर गवरमेंट ऑर्गनायज़ेशन विज़िट धे विज़िट प्रथम संस्था ऐट नवजीवन सोसायटी उधना नीयर ज़ोन ऑफ़िस ऑर्गनायज़ेशन वर्किंग चाइल्ड एजुकेशन संस्था १०९८ चलाते है। कोई बचा मुश्किल में हो तो फ़ोन कर के पोलीस की मदद लेकर चाइल्ड केर सेंटर में भेजते है या फिर चाइल्ड लेबर से छुड़ा कर पुनरवर्सन करने में गवरमेंट की सहायता लेते है ओर बाल विवाह रोकने में भी पोलिस ओर ज़िल्ला समाज सुरक्षा विभाग की मदद लेते है ओर उन्होंने बताया की उनके पड़ोस के सॉसायटी में एक लड़की का बाल विवाह हो रहा था तो उन्होंने वह जा कर पोलिस की मदद उस लड़की का  बाल विवाह होने से रोका।

 

पडकार ओर टास्क करने में मुश्किल - हमें यह मुश्किल आयी की हमारा समय अड़जस्ट नहि हो पा रहा था ओर होता तो फिर प्रथम संस्था को समय नहि था यह पडकार हुवे।

 

सीख - हमें संस्था के काम के बारे में जान ने को मिला ओर बाल विवाह के बारे में भी जानने को मिला हमें यह सीख मिली इस टास्क से ।