FUNDAMENTAL RIGHT

संस्था का नाम - समता चेरीटेबल ट्रस्ट।

 

जागरिक का  नाम -असर जैमिल कुमार जयेश भाई। और  शाह शाहबिर अख़्तर शाह।

 

टास्क का नाम - FRC1S1

मौलिक अधिकार टास्क सिल्वर

अपने पड़ोस में किसिस स्त्री और पुरुष की पहचान कीजिये जिसकी शादी कम उम्र में हो गयी हो इस आधार पर उनकी शिक्षण पर क्या आसार हुआ उसकी पड़ताल कीजिये ये अनुभव स्कूल और समुदाय में सजा कीजिये।

 

हमने समुदाय की एक स्त्री का शोध क्र के उनका इंटरव्यू लिया उनकी शादी १४ साल की उम्र में हुई थी शादी के बाद उनको पति के साथ कमा ने के लिए सहर आना पड़ा उनको अभी ३ बच्चे है उनकी छोटी उम्र में गृहस्थी सँभालने के लिए और सब कम देखने क लिए हमेशा तनाव में रहना पड़ता था सब घर का कम करना पड़ता था और काम पर भी जाना पड़ता था कम उम्र में ३ प्रसूति के बाद उनकी सेहत बोहोत कमजोर है कमर में दर्द रहता है और अक्सर बीमार रहती है उनको टीचर बनना था पर उनको ८ वि के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा जिससे उनका सपना सपना ही रह गया कम शिक्षा के कारन उनको नौकरी भी नहीं मिलती उपरोक्त बात हमने अपने समुदाय और मित्रो के साथ सजा की है अच्छे नौकरी ना मिलना सेहत खराब रहना हमें इससे यही सिखने को मिलता है।