Saloniben

Facilitator State: 
Facilitator Organisation: 
Facilitator since: 
2020
Facilitator Email: 
salonivasava2018@gmail.com

About

मैं वसावा सलोनीबेन 12 पास करने के बाद अपनी एसवाई बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। अभी, मैं भारत के संविधान और युवा / किशोरियों को काम करने के लिए दिए गए मूल अधिकारों और दायित्वों को समझતી हूं। संविधान के माध्यम से बच्चों को आमने-सामने बैठाने के साथ-साथ संविधान के बारे में बताकर उन्हें भविष्य के बारे में और भारत के संविधान के बारे में जानकारी होगी। मुझे बहुत खुशी है कि जैसे-जैसे आने वाले वेतन सृजन को संविधान के बारे में पता चलता है, वे अपने सहयोगियों और सहयोगियों को जानकारी और ज्ञान प्रदान करके संविधान का प्रचार और प्रसार करेंगे। यह मुझे बहुत जुनून और खुशी देता है। 

में आदिवासी विकास ट्रस्ट संस्था से 1 साल से जुडी हुवी हु , सविधान में जुडनेसे पहले में स्कूल में पढ़ाने जाती थी . बच्चो में जिग्नाशावृत्ति और उनकी विचार शक्ति बढे कोईभी सवाल हो किताब  के बहार का वो खुद जवाब ढूंढ सके यह मैने सिखाया है । उसके बाद जून महीने से आदिवासी विकास ट्रस्ट संस्था में सविधान ग्रुप में जुड़ी । मेरा 3 महिनेमे बच्चोके  साथ अच्छा अनुभव रहा है । बच्चों के साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गयी थी । मैने बच्चों को उनके अधिकार और कर्त्तव्य के बारे में जानकारी दे कर जागृत   करने का कार्य किया है। बच्चों ने भी सपोर्ट किया और अच्छा रेस्पॉन्स मिला, मेने कुल 128 जागरिक के साथ काम किया है , ऑनलाइन काम करने में बोहोत दिक्कत आ रही थी मैने गाँव गाँव जा कर कार्य किया है और कार्य अच्छी तरह सफल रहा ।

धन्यवाद .........