शिक्षा से सच होगा सपना

बवीता यादव ग्राम खरई भाट कक्षा 9 वी की छात्रा है बवीता के परिवार में एक छोटा भाई और एक बहन है बवीता यादव उस समुदाय से आती है  जिनकी गाँव में परिवार संख्या 10 है | बवीता अपने समुदाय की पहली लड़की है जो हाई स्कूल की पढाई कर रही है उससे पहले उसे बड़ी किसी भी लड़की ने कक्षा 10 तक की पढाई नहीं की यह सोचकर बवीता को बहुत दुख होता है कि उसके परिवार में लडकियों को पढ़ाया नहीं जाता और उनकी शादी भी जल्दी कर दी जाती  है बवीता को भी इस बात का डर है कि कहीं उसकी पढाई भी न रोक दी जाये और जल्दी शादी न कर दी जाए | इसी कारण बवीता जागरिक कार्यक्रम से जुड़कर जब यह टास्क लिया की उसे पढाई छोड़ चुकी लडकियों को पुन: स्कूल से जोड़ने का प्रयास करना है तो बवीता ने इस टास्क को ले लिया क्योकि वह अपने समुदाय की लडकियों की शिक्षा की ख़राब स्थिति से अच्छी तरह परिचित थी | इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बवीता ने पढाई छोड़ चुकी लडकियों व उनके माता-पिता से उनके नाम पुन: स्कूल से जोड़े जाने और उनकी शादी जल्दी न करने की बात कही बवीता का यह प्रयास आज भी निरंतर जारी है | और उसने प्रण लिया है कि वह हाई स्कूल की पढाई के बाद आगे की पढाई भी जारी रखेगी और अपनी शादी सही उम्र में करने के लिये माता-पिता को समझाएगी , बवीता ने कहा कि कम उम्र में शादी न हो इसके लिये हम लडकियों को पढाई की जिद करनी होगी | कम उम्र में होने वाली तकलीफों से बचा जा सके इसके लिये हमें अपनी छोटी बहनों को पढाई के लिये प्रेरित करने का काम करेंगे जिससे सभी लड़कियां शिक्षा से जुड़े अपने को सशक्त बनायें |