पारंपरिक एवं सांस्कृतिक रीति रिवाज

नाम - अरमान

टास्क –अपने समुदाय के 5 पारंपरिक संस्कृतिक रीती रिवाजो की सूचि बनाईये (ये जन्म म्रत्यु बच्चे की शिक्षा,विवाह आदि से सम्बंधित हो सकते  है ) और आप संविधान को अधिक अनुरूप बनने के लिए इनमे से किसमे बदलाव करना चाहोगे |

अनुभव: इस कार्य के तहत मुझे अपने समुदाय के 5 पारंपरिक एवं सांस्कृतिक रीति रिवाजों की सूची बनानी थी

शुरू में ये मुझे काफी आसान लगा बाद में जब इन रीति रिवाजों को संविधान के अनुरूप सोचने एवं इनमें बदलाव करने की तरफ विचार मेने किया, तब इस तरह के विचार को समझना मुझे अजीब एवं गलत लगा क्यों की इन रीति रिवाजों से हमारी धार्मिक आस्थाए जुड़ी हुईं हैं । बाद में जब हमारे फैसिलिटेटर ने मेरी इस मुस्किल को दूर किया तब मुझे अपने सोचने की क्षमता के खुलने और आज़ाद होने से अनुभव हुआ ये कुछ ऐसा था जैसा मेने कभी सोचने के बारे में भी नही सोच था