कैश स्टडी

निक्की कुमारी
वर्ग : इंटर
गाँव : अगहरा
पंचयत : अगहरा बरुअट्टा
जिला : जमुई


निक्की कुमारी 

क्लास इंटर की छात्रा है जो जमुई जिले के  अगहरा बारूअट्टा  पंचायत की   रहने वाली है और इस  बार वो  आओ जागरिक बने में हमारा जागरिक पेयर है जिसे जमघट के दौरान एक टास्क दिया गया  था की अपने पड़ोस में किसी स्त्री - पुरुष की पहचान कीजिये , जिसकी शादी कम उम्र में  की गयी थी | इसका किया  असर उस पर हुआ हैं ।  किस तरह उनकी सेहत , पर शादी का असर पड़ा  हैं । किस प्रकार से उनका  शिक्षा बाधित हुआ है । , आर्थिक  स्थिति और रोजगार के  अवसरों पर  पड़ा , इसका किया प्रभाव पड़ा है । इसके बारे में निक्की ने अपना  अनुभव बताइ | अपनी सिख को बताई  ,  हमारे सामने प्रस्तुत की | और  उसने बताया की उसके समुदाय में की एक लड़की है जिसकी शादी कम उम्र में हो गयी थी जिससे उसे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा उसकी पढाई  बीच में ही छूट गया ।  और उसे शारीरिक रूप से भी बहुत सी  परेशानियों का सामना करना पड़ा , खेलने खाने का उम्र उनका जिम्मेदारी में बीतने लगा । और उनको घर परिवार सास ससुर पति का भी देख भाल करना पड़ने लगा ,  , उनका खेलने खाने का जैसे की कम उम्र में बच्चे हो जाना भी एक बहुत बड़ी समस्या बन गई ।  और कम उम्र  में शादी के दौरान उसका बच्चा भी स्वस्थ नही  हुआ है , और बीमार पर जाता है , घर का भी आर्थिक स्थिति खराब होने लगा । और वो रोजगार के अवसरों में भी भाग नही ले  पा रही है । कियोंकि उनका स्वस्थ खराब रहता है । हमेशा । और कम उम्र में शादी होने के कारण वो अपनी पढ़ाई भी भी पूरी नही कर पाई , कम पढ़ाई  के कारण अच्छी जॉब भी नही मिल रहा है । उसे अच्छे रोजगार नही मिल पा रहे ।  इस पुरे अनुभव को निक्की ने मीटिंग में साझा किया ।  निक्की ने  बाल - विवाह रोक थाम  के बारे में चर्चा किया एवम अपने समुदाय में सभी को बाल -विवाह को लेकर जागरूक किया और उसने और निक्की  ने निर्णय लिया की वो बाल विवाह नही करेगी , नही होने देगी ।  B.A. के बाद ही शादी करेंगे और अपने परिवार को बाल - विवाह से होनेवाले समस्यायों के बारे में भी बताएँगे | निक्की ने कहा की जागरिक से जुड़कर मुझे  बहुत चीजें सीखने को मिला ।  भारत के नागरिक होने के नाते उनके अधिकार किया किया है ।   कर्तव्य क्या क्या है वो जागरिक का हिस्सा बनकर सीखें हैं । आओ जागरिक बने में शामिल होकर बहुत खुश है
,
जगरिक मीटिंग में आकर जो सीखने को मिला , पहले कभी नहीं सीखने को मिला । , 

मैंने जो यहाँ सीखि हैं , उसके लिए जगरिक टीम को धन्यवाद ,