एक कदम बदलाव की ओर

  1. ग्राम करवानी तहसील खालवा की शासकीय माध्यमिक स्कूल करवानी की 1 जागरीक जोड़ी कृष्णा जाधव और अर्चना मोरे कहती है की पहले वो लोग साफ सफाई मे हिचकिचाहट महसूस करते थे और उनका कहना था हम स्कूल मे पढ़ने आते है साफ सफाई करने नही, फिर हमने जागरिंक कार्यक्रम के तहत उनको स्कूल की साफ सफाई करने का टास्क दिया और उनसे कहा की आप जिस स्कूल मे पढ़ते हो उसे साफ रखना भी आप लोगो का कर्तव्य है इसके बाद उन्होने स्कूल की साफ सफाई की और अब वे रोज स्कूल की साफ सफाई करते हैं उनके इस कार्य को देखते हुए स्कूल की शिक्षिका का उनके प्रति प्रेम और रवैये मे काफी परिवर्तन देखने को मिला छात्राओ की जोड़ी कहती है हमे प्रतिदिन स्कूल की साफ सफाई करके खुशी महसूस होती है और इन दोनों को देखकर कक्षा के अन्य बच्चे भी स्कूल की समय पर साफ सफाई करते है जिससे की स्कूल का परिवेश स्वच्छ रहने लगा इस बदलाव को देखकर स्थानीय शिक्षक भी प्रसन्न हुए और बच्चो का कहना है की ये हमे यह भी याद दिलाता है की स्कूल प्रति हमारे क्या कर्तव्य है, जागरीक जोड़ी का मानना है की यदि आप यह खेल हमारी शाला मे नहीं करते तो हमे यह ज्ञात ही नही होता की हमारी भी स्कूल के प्रति कुछ ज़िम्मेदारी है इस टास्क से प्रभावित होकर अन्य छात्रों ने अपनी रुचि टास्क पूरा करने मे दिखाई है|