Rimzim Sharma

रिमझिम परसरामपुरिया स्कूल की छात्रा है।  वह कहती है की जब उसके टास्क में उसे प्रधानमंत्री को खत लिखने के लिए कहा गया गया तब उसकी समझ नहीं बन पायी की वह कैसे इस टास्क को पूरा कर सकती है। लीडरशिप वाले सेशन में उसकी काफी समझ बनी की कैसे हमे बिना डरे अपनी परेशनियों को सबके सामने रखना चाहिए। प्रधानमंत्री को खत लिखते समय उसने उस खत में उसके आस पास हो रही परेशानियों का विवरण किया जिससे वह खुद में आत्मविश्वास को बढ़ता हुआ देख पाती है। वह यह भी बताती है कि पूरी जर्नी के दौरान रिमझिम की समझ सबसे ज्यादा प्रोग्राम में करवाई गयी गतिविधियों के कारण बनी हैं।